मसौढ़ी में चार दिनों से लापता मासूम का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच जुटी पुलिस
मसौढ़ी। मसौढ़ी में घुटन बिगहा गांव का दस वर्षीय मासूम विकास कुमार चार दिनों से लापता था और सोमवार को उसका शव गांव के बाहर आहार (छोटा तालाब/नाला) से बरामद हुआ। इस घटना से ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। परिजनों का आरोप है कि विकास का अपहरण कर उसकी हत्या की गई और फिर शव को आहार में फेंक दिया गया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे की मौत किन परिस्थितियों में हुई, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों को हत्या की आशंका गहरा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक विकास कुमार घुटन बिगहा गांव निवासी छट्टू भगत का बेटा था। बीते बुधवार को वह अपने स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान उसके पिता ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था। इसके बाद विकास अपना बैग लेकर बहन के साथ स्कूल चला गया। बहन ने घर लौटकर मां को बताया कि भैया ने स्कूल में बैग रख दिया और फिर कहीं चला गया। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। खोजबीन से थक-हारकर मृतक के पिता ने दो दिन पूर्व मसौढ़ी थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया था। पुलिस भी बच्चे की तलाश में जुटी थी, मगर चार दिन बाद उसका शव मिलने से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। अब सवाल यह है कि आखिर मासूम की मौत कैसे हुई – क्या वास्तव में उसका अपहरण कर हत्या की गई या फिर किसी और कारण से यह दर्दनाक घटना हुई? ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं है बल्कि किसी ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। घटना के बाद से गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया है और लोग बच्चे के साथ हुई इस निर्मम घटना को लेकर आक्रोश भी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और जांच जारी है। मासूम विकास की असामयिक मौत ने न सिर्फ उसके परिजनों को बल्कि पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। यह घटना इस बात की ओर भी इशारा करती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर समाज और परिवार दोनों को और सतर्क रहने की आवश्यकता है। जब तक हकीकत सामने नहीं आती, तब तक यह रहस्य बना रहेगा कि विकास की मौत दुर्घटनावश हुई या फिर किसी अपराधी ने उसकी मासूम जिंदगी को छीन लिया।


