October 28, 2025

मुजफ्फरपुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान पेड़ की टहनी गिरने से 6 बच्चे घायल, शिक्षिका भी चोटिल

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में एक प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान स्कूल परिसर में पीपल के पेड़ की टहनी गिर गई। इस हादसे में एक शिक्षिका समेत कुल 6 बच्चे घायल हुए हैं। महिला शिक्षिका को सिर में चोट लगी है। हादसे के बाद गांव वालों ने स्कूल में हंगामा भी किया। घटना मोथ हामल की है। हादसे में शाहनवाज, सोनाक्षी, शुशांत, विद्या कुमारी, समेत कुल 6 स्कूली छात्र जख्मी हुए हैं। एक छात्र शहनवाज की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीं एक शिक्षिका भी जख्मी हो गई हैं। सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में जख्मी बच्चों का इलाज करा रहे एक स्थानीय ग्रामीण अजय गुप्ता ने बताया कि घटना से विद्यालय में अफरातफरी मच गई हैं। हादसे में कुल 6 छात्र जख्मी हुए हैं। जिसमें एक कि हालात नाजुक बनी हुई हैं। ग्रामीण आक्रोशित होकर विद्यालय में हंगामा किया। पूरे मामले पर मुज़फ्फरपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई हैं। पदाधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं।

You may have missed