December 7, 2025

पालीगंज : किसानों को दी गई पशुपालन, कुक्कुट पालन व मशरूम की खेती की जानकारी

  • किसान प्रशिक्षण सह मेडिकल तथा छात्र-छात्राओं के लिए लेखन कार्यक्रम का आयोजन

पालीगंज। रविवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल सह प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर गांव में नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन की ओर से किसान प्रशिक्षण सह मेडिकल तथा छात्र-छात्राओं के लिए लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जिला पार्षद मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन सन्नी कुमार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान पटना वेटनरी कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा किसानों को पशुपालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन व मशरूम की खेती से संबंधित जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले सभी लोगों को नोबा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया। तत्पश्चात जो किसान जिस क्षेत्र में रुचि दिखाए, उनको बिहार पशु महाविद्यालय के द्वारा दीर्घकालीन प्रशिक्षण हेतु नामित किया गया। मौके पर डॉ. उमाशंकर की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य जांच किया। इस दौरान शिविर में ईसीजी, पीएफटी, सुगर टेस्ट, यूरिन टेस्ट के साथ कोविड टेस्ट की सुविधा प्रदान की गयी। साथ ही मौजूद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। वहीं युवाओं के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में सफल बालक एवं बालिकाओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मौके पर प्रत्येक किसानों के बीच निशुल्क दो-दो इमारती, सजावटी, फलदार व औषधीय पौधों का वितरण किया गया। मौके पर राकेश कुमार, सुजीत कुमार, सुमित कुमार, रत्नेश कुमार, परवीन कुमार व ऋषभ कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed