August 12, 2025

PATNA : प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को हाथों की सफाई के बारे में दी गई जानकारी

पटना, (अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों को शनिवार को हाथों की साफ सफाई के बारे में जानकारी दिए गए। शिक्षिका नीतू शाही ने बच्चों को बताया कि किसी भी तरह के खान-पान से पहले हाथों की साफ सफाई साबुन से करना चाहिए ताकि बैक्टीरिया उनके शरीर में प्रवेश न करें। गंदे हाथों से खाना खाने से शरीर में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाता है और बच्चे बीमार हो जाते हैं। इसके अलावा शनिवार को सुखद शनिवार सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत कई तरह के मनोरंजन कार्यक्रम पेश किए गए। शिक्षिका नीतू शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के बच्चों को स्वच्छ हाथो की साफ-सफाई एक कविता के माध्यम से भी दी गई। बच्चों के बीच साफ हाथो की पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई। साफ सफाई आवश्यकता के फायदे के बारे में विस्तार से बच्चों को बताया गया। बच्चों को अभी बताया गया कि अपने घर में भी लोगों को हाथों की साफ-सफाई के बारे में जागरूक करें।सभी बच्चों ने काफी उत्साहित होकर एक से बढ़कर एक चित्र बनाएं।

 

You may have missed