January 29, 2026

कटिहार में वार्ड पार्षद पर अंधाधुंध फायरिंग, घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कार पर किया हमला

कटिहार। बिहार के कटिहार में बेलगाम अपराधियों ने समारोह से घर लौट रही वार्ड पार्षद खुशबू परवीन की कार पर फायरिंग की है। इस हमले में वह बाल-बाल बची हैं। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी है। जिसके बाद से पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। ये पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां रेडिएंट हॉस्पिटल के पास हथियारबंद अपराधियों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी हैं। इस हमले में वार्ड पार्षद खुशबू परवीन बाल बाल बच गयीं। बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद खुशबू किसी समारोह में भाग लेकर देर रात अपने घर के लिए वापस लौट रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनकी कार पर हमला बोल दिया। अंधाधुंध फायरिंग से कार का शीशा चटक गया है। यह घटना जहां हुई, वहां सड़कें थोड़ी उबड़-खाबड़ थी। जिस वजह से कार की रफ्तार धीमी थी। इसी का फायदा उठाकर घात लगाए अपराधियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। घटना के बाद से पार्षद का परिवार दहशत में है। उन्होंने इस पूरे वारदात की सूचना थाने जाकर दी। जिसके बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है। कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले में आरोपी दबोच लिए जाएंगे।

You may have missed