PATNA : पटनासिटी में युवक पर चली अंधाधुंध गोलियां, हुई मौत, हमला कर भागे अपराधी

पटना सिटी, पटना। राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी आए दिन अपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती पेश कर रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन के पास का है, जहां देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया

इधर, हत्या की वारदात की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची चौक थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा। पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि मृतक की जेब से राइफल की तीन गोलियां और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस टीम उसके पूरे नाम-पते और आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही है। आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है। बकौल सिटी डीएसपी पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन करने में जुटी हुई है। वही सरेशाम भीड़ वाले इलाके में फायरिंग होते ही भगदड़ मच गयी। पहली गोली चलते वक्त लोगों ने ध्यान नहीं दिया।लेकिन एक-एक कर अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गयी हैं।