बेहतर साफ सफाई के द्वारा ही आदर्श बनेंगे भारत के गांव, अपने जीवन में अपनाये स्वच्छता का मूल मंत्र : आनंद माधव

पटना। गांधीजी ने कहा था कि बेहतर साफ-सफाई से भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है। उन्होंने ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के लिए जिम्मेदार बनाने पर जोर दिया। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव ने आज ये बातें शैल प्रद्ययुम्न सोसाईटी फॉर डेवलेपमेंट एण्ड चेंज संस्था द्वारा शाहकुंड प्रखंड में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान स्कूली बच्चों से बात करते हुई कही। उन्होनें कहा कि स्वच्छता रूपी मूलमंत्र को जो कोई भी अपनायेगा, सफलता उसके कदम चूमोगी। साफ रहो, साफ रखो यही जीवन का मूलमंत्र होना चाहिये।प्रगति के हर मार्ग की पहली सीढी स्वच्छता है। यह अभियान आज किशनपुर अमखोरिया, बासुदेवपुर एवं खुलनी पंचायत के ग्यारह सरकारी स्कूलों में चलाया गया।ये स्कूल थे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जगन्नाथपुर, मध्य विद्यालय, जगन्नाथपुर, मध्य विधालय, वासुदेवपुर, प्राथमिक विद्यालय, प्रमाणपुर, गौरा, प्राथमिक विद्यालय, बरियारपुर, मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, उत्तक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, वासुदेवपुर, प्राथमिक विद्यालय, दिवाकरकित्ता, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, गौरा, जय प्रकाश म्ध्यमिक विद्यालय, पचरूखी एवं उच्च माध्यमिक विधालय, खुलनी।.अभियान में सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा एवं समाज सेवी प्रमेंद्र कुमार एवं बिहार के प्रसिद्ध रंगकर्मी रमेश सिंह जी साथ रहे। अभियान के दौरान सभी बच्चों के बीच डिटॉल साबुन का भी वितरण किया गया। विद्यालयों के सभी प्राधानाअध्यापक एवं प्रभारियों ने इस अभियान को अपना पूरा पूरा सहयोग दिया।
