भारतीय रेल ने स्किल इंडिया मिशन की प्रगति में लगाई ऊंची छलांग
- रेल मंत्री पीएमकेवीवाई के तत्वावधान में आरकेवीवाई का किय शुभारंभ
पटना। आजादी का अमृत महोत्सव के 75 साल के हिस्से के रूप में रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उद्योग से संबंधित कौशल में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करके युवाओं को सशक्त बनाने के लिए रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तत्वावधान में आज रेल भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा तथा रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर रेलवे की ओर से उपहार के रूप में रेल कौशल विकास योजना को समर्पित किया। कौशल विकास का विजन प्रधानमंत्री के विजन का अभिन्न अंग है और रेल कौशल विकास योजना के तहत 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य गुणात्मक सुधार लाने के लिए युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रेल कौशल विकास योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण प्रक्रिया का लाभ लेना चाहिए।


श्री वैष्णव द्वारा आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किए गए भारतीय रेल के 75 प्रशिक्षण केंद्रों में पूर्व मध्य रेल के भी 3 प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल हैं। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत सुपरवाईजर ट्रेनिंग सेंटर, बेसिक ट्रेनिंग सेंटर/हरनौत तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के गया कॉलोनी स्थित विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज के शुभारंभ अवसर पर रेल मंत्री द्वारा सुपरवाईजर ट्रेनिंग सेंटर/समस्तीपुर स्थित प्रशिक्षु अनिकेत कुमार सिंह से उनके ट्रेड को लेकर उनकी रूचि के बारे में पूछा गया। इस अवसर पर समस्तीपुर में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा सहित मुख्यालय तथा मंडल के वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

