11 जनवरी से होगी भारत और अफगानिस्तान की टी-20 सीरीज, जियो सिनेमा ऐप पर होगा प्रसारण

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर खत्म की। इसके बाद अब भारतीय टीम नए साल की पहली टी20 सीरीज अफगानिस्तान के साथ खेलने के तैयार है। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव नहीं नहीं आएंगे। दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से टी20 सीरीज मिस करेंगे। इस सीरीज में फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीदें हैं। ऐसे में टी20 सीरीज के मुकाबले कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे। भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेले जाएंगे। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।

About Post Author

You may have missed