November 18, 2025

तेजस्वी के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक आज, सीट शेयरिंग का फार्मूला होगा तय, बनेगी रणनीति

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनज़र महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पटना में होने जा रही है। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर आयोजित की गई है और इसमें महागठबंधन के सभी प्रमुख घटक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता खुद तेजस्वी यादव करेंगे। यह महागठबंधन की अब तक की चौथी बैठक है और राजनीतिक गलियारों में इसे काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई निर्णायक फैसले लिए जा सकते हैं।
सीएम चेहरे को लेकर तस्वीर हो सकती है साफ
बैठक की सबसे बड़ी उत्सुकता इस बात को लेकर है कि क्या महागठबंधन आज अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेगा। आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव को पहले ही सीएम कैंडिडेट घोषित किया जा चुका है, लेकिन कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों की औपचारिक सहमति अब तक सामने नहीं आई है। ऐसे में आज की बैठक इस सवाल का जवाब दे सकती है कि महागठबंधन किसे अपना चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में उतारेगा। अगर तेजस्वी यादव को सर्वसम्मति से महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किया जाता है, तो यह 2025 की सियासी लड़ाई की औपचारिक शुरुआत मानी जाएगी।
सीट शेयरिंग और चुनावी एजेंडा पर चर्चा
बैठक में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय किया जा सकता है। महागठबंधन में कई पार्टियां शामिल हैं, जिनमें राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी प्रमुख हैं। इन सभी दलों को कितनी-कितनी सीटें मिलेंगी, इसका निर्णय भी इसी बैठक में लिया जाने की संभावना है। चूंकि बिहार की राजनीति में गठबंधन का संतुलन सीट बंटवारे पर बहुत हद तक निर्भर करता है, इसलिए इस फैसले को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
साझा प्रचार और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
बैठक में साझा चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति भी तैयार की जाएगी। इसके साथ ही, एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की रूपरेखा तय करने पर भी विचार किया जाएगा, ताकि महागठबंधन एक साझा विचारधारा और नीतिगत दिशा के साथ जनता के बीच जाए। चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी और तय किया जाएगा कि महागठबंधन किन प्रमुख विषयों को चुनाव में उठाएगा।
बूथ स्तर पर तालमेल का प्रयास
बैठक में एक और अहम बिंदु है—बूथ स्तर तक सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाना। चुनावी सफलता में बूथ स्तर की मजबूती एक बड़ा कारक होती है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी घटक दल बूथ स्तर पर एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करें और एकजुट होकर चुनावी रणनीति को लागू करें।
महागठबंधन के नेताओं की भागीदारी
इस बैठक में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी, संजय यादव, आलोक मेहता और रणविजय साहू भाग लेंगे। कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और वरिष्ठ नेता डॉ. मदन मोहन झा की उपस्थिति रहेगी। भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी जैसे दलों के शीर्ष नेता भी इस चर्चा का हिस्सा बनेंगे।
राजनीति के अगले दौर की दस्तक
अगर इस बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से सीएम उम्मीदवार घोषित किया जाता है और सीटों का बंटवारा तय हो जाता है, तो यह 2025 के चुनाव के लिए महागठबंधन के संगठित और गंभीर इरादों का स्पष्ट संकेत होगा। ऐसे में इस बैठक को सिर्फ एक रणनीतिक मंथन नहीं, बल्कि आने वाले चुनावी रण की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

You may have missed