1 जून को फिर एकजुट होगा विपक्ष; बुलाई गई इंडिया गठबंधन की बैठक, कई दिग्गज होंगे शामिल

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब तक छह चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। इसके बाद सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऐसे में रिजल्ट घोषित होने से पहले और सातवें चरण के मतदान के दिन इंडी एलायंस ने बड़ी बैठक बुलाई है। 1 जून को विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगे की रणनीति और गठबंधन की मजबूती बनाए रखने को लेकर बातचीत की जाएगी। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता शामिल होंगे। 6 चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद विपक्षी गठबंधन या दवा कर रही है की उसे इस लोकसभा चुनाव में बड़े ही आसानी से बहुमत हासिल हो जाएगी ऐसे में मतगणना से पहले या गठबंधन अपनी रणनीति तैयार करने में डटी हुई है। इस दौरान न सिर्फ मजबूती और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी बल्कि यह भी बताया जाएगा की प्रचार के दौरान कहा क्या समस्याएं देखने को मिली और इसको लेकर आगे कैसे काम करना है। 28 विपक्षी दलों ने साथ आकर इंडिया गठबंधन तैयार किया था। 6वें चरण के मतदान के बाद ही कांग्रेस ने दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है। साथ ही पार्टी ने इंडिया के 350 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया है। इधर, भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एनडीए ने 400 पार का लक्ष्य रखा है।
ममता बनर्जी को लेकर सस्पेंस बरकरार
इंडिया-ब्लॉक ने कथित तौर पर अपने सभी गठबंधन सहयोगियों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जो लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से चार दिन पहले दिल्ली में होगी। हालांकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होंगी कि नहीं इस बात को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। सीएम बनर्जी के इस बैठक में शामिल होने की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के बिना ही चुनाव लड़ा है और कहती आईं हैं कि वो विपक्षी गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगीं।
विपक्ष का दावा, इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार
इंडिया गठबंधन की बैठक ऐसे समय हो रही है जब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही होगी। इतना ही नहीं तमाम सियासी पंडित भी मान रहे हैं कि बीजेपी पिछले चुनाव से कम सीट पा रही है। हालांकि, बीजेपी ने ‘400 पार’ का नारा दिया है और दावा किया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाएगा। वहीं, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि एनडीए बहुमत हासिल नहीं कर पाएगा और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्षी नेता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं।

You may have missed