500 कर्मियों को हटाए जाने के बाद नगर निगम में होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कर्मचारियों ने दी धमकी
 
                पटना। नगर निगम में एजेंसी के माध्यम से कार्यरत 500 से अधिक कर्मियों को अचानक हटाने पर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को बैठक में संघ और पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वयन समिति के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने कहा कि समझौता लागू करने और कर्मियों के लाभ का पत्र जारी करने में चुनाव आचार संहिता थी। लेकिन, कर्मियों के पेट पर लात मारने के लिए आचार संहिता बाधक नहीं बनी। नगर आयुक्त ने वेतन वृद्धि का पत्र दो दिन में निर्गत करने की बात कही थी, लेकिन आज तक नहीं किया गया। उनकी कथनी और करनी में आसमान जमीन का फर्क है। संघ के महासचिव मंगल पासवान ने कहा कि एक बार फिर से हमें संघर्ष के लिए कमर कस लेनी है। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार ने की। तय किया गया कि तीन दिन के अंदर समन्वय समिति की बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। उधर, समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रामजतन प्रसाद, संयोजक मंगल पासवान ने कहा कि अगर नगर आयुक्त ने कर्मियों को परेशान करना बंद नहीं किया तो फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का सामना निगम प्रशासन को करना पड़ सकता है।



 
                                             
                                             
                                             
                                        