September 16, 2025

BIHAR : छपरा-सिकन्दराबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि

file photo

पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु 07051/07052 सिकन्दराबाद-छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 5 अतिरिक्त फेरों के लिये किया गया है। गाड़ी संख्या 07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 05 सितम्बर दिन प्रत्येक रविवार को 5 अतिरिक्त दिनों के लिये चलायी जायेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 7 सितम्बर प्रत्येक मंगलवार को 5 अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समायानुसार चलायी जायेगी। इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।
07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 5 सितम्बर दिन प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 01.35 बजे, मंचिर्याल से 03.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 03.51 बजे, बल्लारशाह से 05.30 बजे, गोंडिया से 09.25 बजे, दुर्ग से 12.00 बजे, रायपुर से 12.40 बजे, बिलासपुर से 14.45 बजे, झरसुगुडा से 18.07 बजे, राऊरकेला से 19.45 बजे, हटिया से 22.35 बजे, तीसरे दिन मुरी से 00.20 बजे, बोकरो स्टील सिटी से 01.50 बजे, धनबाद से 03.55 बजे, चितरंजन से 05.11 बजे, मधुपुर से 06.11 बजे, जसीडीह से 06.49 बजे, झाझा से 08.20 बजे तथा पटना से 11.55 बजे छूटकर छपरा जं. 15.25 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा जं. से 23.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सिकन्दराबाद 15.15 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में एसएलआर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

You may have missed