मुंबई, अहमदाबाद समेत कई स्टेशनों से चलायी जा रही 20 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि

हाजीपुर। यात्रियों की अतिरिक्तभीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं।
1. 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन 11 जून को किया जाएगा।
2. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 14 जून को किया जाएगा।
3. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 जून को किया जाएगा।
4. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
5. 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 एवं 12 जून को किया जाएगा।
6. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 एवं 14 जून को किया जाएगा।
7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11 जून को किया जाएगा।
8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14 जून को किया जाएगा।
9. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06 जून को किया गया।
10. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08 जून को किया जाएगा।
11. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशलट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
12. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12 जून को किया जाएगा।
13. 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 जून को किया जाएगा।
14. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून को किया जाएगा।
15. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 जून को किया गया।
16. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
17. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11 जून को किया जाएगा।
18. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14 जून को किया जाएगा।
19. 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 जून को किया जाएगा।
20. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून को किया जाएगा। इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा।

You may have missed