रोहतास में अनियंत्रित कंटेनर में तीन मजदूरों समेत चार को कुचला; एक की मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को पीटा

रोहतास। बिहार के रोहतास जिलें में बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे तीन युवकों सहित एक अन्य को अनियंत्रित कंटेनर ने कुचल दिया। इस हादसे में बाइकसवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना दरिहट इलाके के बेरकप की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरिहट के चैनपुर के रहने वाले 3 मजदूर युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोपी बीघा स्थित गोडाउन में सीमेंट लोड करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बेरकप के नजदीक डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया। इस दौरान वहां खड़ा एक अन्य गांव का युवक भी चपेट में आ गया। इस हादसे के दौरान बाइकसवार एक युवक शिव कुमार भुईंया जो अपने ससुराल आया था, उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़ मार मारकर रोने लगे। वहीं, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कंटेनर के ड्राइवर को बंधक बना लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया और ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाए गए ड्राइवर को किसी तरह छुड़ाकर थाने ले गई। वहीं स्थानीय लोग सड़क पर शव को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे और डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया।

About Post Author

You may have missed