PATNA : CPIM के 23वां बिहार राज्य सम्मेलन के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण

पटना। सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि बिहार राज्य का 23वां सम्मेलन आगामी 6 से 8 मार्च तक समस्तीपुर में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव कॉ. सीताराम येचुरी एवं पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ. एसआर पिल्लै और कॉ. हन्नान मोल्ला उपस्थित रहेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में सम्मेलन के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अवसर पर पार्टी की पिछले चार वर्षों में आयोजित आंदोलनों, संघर्षों की प्रदर्शनी आयोजित की जायगी।
उन्होंने एनटीपीसी-आरआरबी़ घोटाले के दोषियों पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग के साथ-साथ आंदोलन के समर्थन में होनेवाली बिहार बंद को सफल करने की अपील की।
इस मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्र, महिला नेत्री रामपरी, गणेश शंकर सिंह, राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी, विनिताभ मौजूद थे।

You may have missed