पूर्णिया में जमीन विवाद में 2 पक्षों के जमकर हुई मारपीट, 60 वर्षीय व्यक्ति घायल, हालत गंभीर

पूर्णिया, बिहार। पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय अनमोल यादव को मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल पंचायती कर वापस घर लौट रहे थे। जमीन विवाद को सुलझाने के लिए सत्संग भवन में पंचायत बुलाया था। पंचो ने सुरेश यादव को जमीन खाली करने के लिए कहा। पंच का फैसला सुरेश एवं उनका बेटा छोटू यादव को गवारा नही लगा। जिस कारण बौखलाए छोटू यादव ने तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

वही परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लाया गया। वहीं चिकित्सक ने घायल की स्थिति को गम्भीर बताया। वहीं अस्पताल में घायल के भाई हरेंद्र यादव ने बताया कि 10 धुर जमीन के लिए गांव के ही छोटू यादव ने तलवार से बुरी तरह से जख्मी कर दिया। थाना गए तो पुलिस ने पहले इलाज कराने को कहा। फिलहाल आरोपी छोटू यादव घटना कारित करने के बाद फरार हो गया है।