मुजफ्फरपुर में युवती के गोरें नही होने पर ससुराल वालों ने की हत्या, FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर, बिहार। मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के कोड़िगावां गांव में सोमवार को फंदे से लटकती मिली विवाहिता नीनू की लाश मामले में नया मोड़ आ गया है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज करायी है। उसके काले रंग को लेकर भी प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि इनसब बातों को लेकर उसकी हत्या कर शव को फंदे से टांग दिया गया था। मृतका के पिता पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना के सोनरापुर निवासी रामेश्वर साह ने बरुराज थाना में छह लोगों को आरोपित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज मामले में रामावतार साह, रंजीत साह, रंभा देवी, संजीत साह, सोनिया देवी, मिथिलेश देवी को आरोपित बनाया गया है। बताया कि 2017 में अपनी पुत्री नीतू की शादी की थी।

शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके काले रंग को लेकर ताना मारते और प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि घर में रखे जाने के एवज में ससुराल वाले मायके से चार लाख रुपये लाने का दबाव बनाकर मारपीट भी किया करते थे। इतनी बड़ी रकम मांगने से इनकार करने पर उसकी पिटाई की जाती थी। इसी को लेकर ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया। बता दें कि सोमवार को सुजीत की पत्नी नीतू देवी का शव उसी के घर में साड़ी के फंदे से लटकता मिला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

About Post Author

You may have missed