September 18, 2025

PATNA : दानापुर व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार से न्यायिक कार्य होगा शुरू, मुख्य न्यायाधीश के हस्तक्षेप के बाद 15 जनवरी तक धरना स्थगित

दानापुर। अपनी छह सूत्री मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर बीते 17 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष के आश्वासन के बाद 15 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य में भाग लेंगे।
इस आशय की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव अनिल कुमार सिंह और मीडिया प्रभारी नवाब आलम ने बताया कि उपरोक्त निर्णय मुख्य न्यायाधीश और बिहार राज्य बार काउंसिल के आश्वासन के आलोक में लिया गया है। संघ के बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 जनवरी तक अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो 17 जनवरी से अधिवक्ता पुन: धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। उच्च न्यायालय और सभी संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाबत पत्र यथाशीघ प्रेषित किया जायेगा।
संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरीय सदस्य अशोक कुमार सिंह, रामेश्वर यादव, भीम शर्मा, संजय कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह, राजेश्वर यादव, अधिवक्ता नवाब लाल यादव सहित कई अधिवक्ताओं ने अपने संबोधन में धरना को स्थगित करने पर प्रसन्नता जाहिर की।

You may have missed