PATNA : देश की दशा एवं दिशा सुधारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

  • पाटलीपुत्र टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं बीबी आसिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

फुलवारी शरीफ। देश की दशा एवं दिशा सुधारने में शिक्षक का सर्वोच्च स्थान हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर पाटलीपुत्र टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं बीबी आसिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सामूहिक तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दोनों कॉलेज के छात्र-छात्राओं में पाटलीपुत्र टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सोमैया सिंह, जैकी, नेहा, चांदनी, पूजा, ब्यूटी आदि एवं बीबी आसिया बेगम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सुमन कुमार सौरभ, प्रिंस, पूजा सिंह राजपूत, अंशु सिंह, रोहित कुमार की प्रस्तुति श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के सचिव ई. लाडले अहमद ने कहा कि देश की दशा एवं दिशा सुधारने में शिक्षक का सर्वोच्च स्थान है। किसी भी देश के विकास का आधारशिला सुयोग्य शिक्षक ही स्थापित करता है। हमारे दोनों ही महाविद्यालयों के प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं समाज में अपना कीर्तिमान स्थापित करते आये हैं। मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस मुहिम में पूर्णत: तत्परता से लगे प्रबंधन की ही जरूरत को पूर्ण करने की कोशिश करता रहूंगा।

About Post Author

You may have missed