पटना में अवैध ई-टिकट कारोबार का खुलासा : RPF ने दो टिकट एजेंसियों में की छापेमारी, संचालक फरार

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। पालीगंज में धड़ल्ले से चल रहे अवैध ई-टिकट के कारोबार का RPF की टीम ने खुलासा किया है। वही रेल पुलिस ने दो टिकट एजेंसियों में छापेमारी कर लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद किए हैं। इनमें पालीगंज नगर बाजार के जीबी टेलीकॉम और ट्रैवल एजेंसी शामिल हैं। पुलिस छापेमारी की वजह से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही दोनों एजेंसियों के लोग फरार हो गए। वही छापेमारी के बाद दोनों दुकानों को कानूनी प्रक्रिया के तहत पूरी तरह से सील कर दिया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे RPF इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार सूचना मिल रही थी कि पालीगंज बाजार स्थित जीबी टेलीकॉम और ट्रैवल एजेंसी में धड़ल्ले से अवैध ई-टिकटिंग का कारोबार फल-फूल रहा है। वही ग्राहकों से ऊंचे दामों पर टिकट की बिक्री की जाती थी। इसके बाद टीम गठित कर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही फरार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है की दोनों एजेंसियां काफी दिनों से अवैध टिकट का कारोबार कर रही थी। फिलहाल, सभी मामलों की जांच की जा रही है।
