IIT पटना के छात्रों ने बनाई अनोखी मशीन, कुछ सेकेंड में कोरोना का वायरस होगा खत्म, पटना AIMS में लगी मशीन

पटना। IIT पटना के इंक्यूबेशन सेंटर की ओर से विकसित फुल बॉडी डिसइन्फेंकटेंट मशीन का उद्घाटन सोमवार को आईएमए हॉल में हुआ। यह कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभायेगी। यह मुख्य द्वार पर ही वायरस-बैक्टेरिया को नष्ट कर देता है। इसे मुख्य रूप से अस्पतालों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाया जा सकता है। ट्रायल के तौर पर पटना एम्स में यह मशीन लगी है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए IIT पटना के निदेशक प्रो. त्रिलोक नाथ सिंह ने कहा कि IIT का इंक्यूबेशन सेंटर बेहतर काम कर रहा है। युवाओं को बेहतर मार्ग दिखा रहा है। इसी कड़ी में फुल बॉडी डिसइन्फेंकटेंट मशीन भी है।

बता दे की यह मशीन दो से तीन सेकेंड में इंसान के शरीर को डिसइंफेक्ट कर देगी। इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि डिसइन्फेक्ट करने के लिए इससे लिक्विड नहीं वेपर यानी वाष्प निकलेगा। वह भी आपके गर्दन से नीचे के शरीर को यह मशीन डिसइन्फेक्ट करेगी। मशीन बनाने वाले वरुण कुमार शाही ने कहा कि इस मशीन से इंसान के शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसकी पुष्टि पटना एम्स की टीम ने मशीन को इस्तेमाल में लाने से पहले और बाद में जांच कर की है। इंसान के शरीर को डिसइन्फेक्ट करने के लिए इस मशीन में डब्ल्यूएचओ प्रमाणित केमिकल्स के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। IIT पटना के इंक्यूबेशन सेंटर के मैनेजर जोसेफ पॉल ने मशीन के बारे में अधिक जानकारी दी। मौके पर आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed