PATNA : IGIMS में खुली बिहार की दूसरी पोस्ट कोविड क्लिनिक, एक छत के नीचे मरीजों को मिलेगी कई तरह की सेवा

पटना। पटना एम्स के बाद आईजीआईएमएस में शनिवार को बिहार की दूसरी पोस्ट कोविड क्लिनिक की शुरूआत हुई। इस सेवा का शुभारंभ संस्थान के निदेशक एनआर विश्वास ने किया। इस क्लिनिक में एक ही छत के नीचे मेडिसिन, न्यूरो मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, पल्मो मेडिसिन, मनोरोग और फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा मरीजों को मिलेगी। पहले दिन पटना के ही सभी आठ मरीजों ने इलाज कराया। इनमें तीन महिलाएं थीं।
सेवा का शुभारंभ के बाद डॉ. विश्वास ने पहले मरीज के रूप में अपना इलाज भी कराया। वे दो महीने पहले कोरोना संक्रमित हुए थे। लेकिन, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें कमजोरी व दम फूलने की शिकायत थी। उन्होंने कहा कि कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों में महीनों बाद भी हाई बीपी, सांस लेने में तकलीफ, फेफड़े की बीमारी, दम फूलने, तनाव आदि की समस्या देखने को मिल रही है। आईजीआईएमएस में पोस्ट कोविड वार्ड खुलने से ऐसे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि इस क्लिनिक में मेडिसिन, न्यूरो मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, पल्मो मेडिसिन, मनोरोग और फिजियोथेरेपी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा मरीजों को मिलेगी। संबंधित सभी चिकित्सक यहां सोमवार से शनिवार तक बैठेंगे। मरीजों की प्रारंभिक जांच कर जो तकलीफ होगी, उन्हें संबंधित चिकित्सक के पास सलाह के लिए भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed