January 1, 2026

पत्रकार दुर्गेश की गिरफ्तारी मामलाः आईजी करेंगे जांच

राजस्थान के बाड़मेर के पत्रकार दुर्गेश की गिरफ्तारी मामले की जांच अब आइजी नैयर हसनैन खान करेंगे। मामले को तूल पकड़ता देख अब उन्हें इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। दरअसल पूरा मामला कुछ यूं है कि दरअसल 31 मई को राजस्थान के बाड़मेर कोर्ट में दुर्गेश के खिलाफ पटना के राकेश पासवान द्वारा परिवाद 261ध्18 दायर किया था। इसमें आरोप लगाया कि दुर्गेश उसे 6 माह पहले मजदूरी कराने बाड़मेर ले गया। पत्थर खनन करवाया पर पैसे नहीं दिए। अप्रैल के पहले हफ्ते में पिता की तबीयत खराब हुई तो घर लौट आया। 15 अप्रैल को दुर्गेश पटना आया और बाड़मेर जाने को कहा। मनाही पर धमकाने लगा। 7 मई को फिर चार लोगों के साथ दीघा पहुंचा। सड़क पर जूता से पीटने लगा और गाली बकने लगा। इसी बीच संजय और के अलावा 8-10 लोग आ गए। दुर्गेश और अन्य बोलेरो से भाग गए। 2 जून को कोर्ट में राकेश का बयान हुआ। इसी बात पर कोर्ट ने 9 जुलाई को दुर्गेश की गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और पटना पुलिस को सौंप दिया।

You may have missed