होली में शराबियों पर नकेल कसने की तैयारी में पटना पुलिस; 2 दिनों का चलेगा विशेष अभियान, पीते पकड़े गए तो खैर नहीं

पटना। होली के अवसर पर शराबियों पर नियंत्रण रखने को लेकर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग चौबीस घंटे का विशेष अभियान चलाएगा। राज्य के अंदर उत्पाद विभाग के अधिकारी मंगलवार की शाम सात बजे से बुधवार को रात तक शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर नजर रखेंगे। जानकारी के अनुसार, उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि, होली को ध्यान में रखते हुए विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सड़कों पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि, दियारा इलाकों में विशेष चौकसी बरती जाएगी। प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रहेगी। ड्रोन के साथ श्वान दस्ता की मदद भी छापेमारी में ली जाएगी। वही उन्होंने बताया कि, शराबबंदी को लागू करने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की 20 सदस्यीय टीम होली के बाद आएगी। 9 से 11 मार्च तक छत्तीसगढ़ की टीम बिहार में रहकर पूरी व्यवस्था की जानकारी लेगी। इस दल में कई विधायक और वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। टीम पटना, वैशाली और नालंदा का क्षेत्रीय भ्रमण करेगी। वही होली से पहले पिछले एक सप्ताह में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस और उत्पाद टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसमें छह हजार से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान लाखों हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की गई।

About Post Author

You may have missed