December 8, 2025

चार सीटें नहीं मिली तो 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी VIP, मुकेश सहनी ने दिया NDA को अल्टीमेटम

पटना। कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने अपने पटना आवास में 15 फीट के कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया। जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने उनके लिए भारत रत्न पुरस्कार की मांग भी उठा दी।कर्पूरी जयंती के अवसर पर इतने बड़े मांग को उठाकर मुकेश सहनी ने प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी है। इस मौके पर मंत्री मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हो रहे चुनाव में अगर उनके पार्टी को एनडीए के तरफ से गठबंधन में सीटें नहीं मिली, तो वे सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कल उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने साफ-साफ कह दिया था कि 24 सीटों के लिए हो रहे बिहार विधान परिषद के चुनाव में वीआईपी पार्टी को भाजपा एक भी सीट नहीं देने जा रही है। उन्होंने यहां तक कहा था कि वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को हमने ही विधान परिषद भेजा है। इसलिए इस चुनाव में सीटें देने का सवाल ही नहीं उठता है। आज कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मंत्री मुकेश सहनी ने 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर दिए जाने का ऐलान के साथ ठंड के इस मौसम में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया।

उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन में उनके साथ सीट शेयरिंग नहीं की जाती है, तो वह सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों के हिसाब से उन्हें एनडीए के द्वारा 4 सीटें दी जानी चाहिए थी। एनडीए में बने रहने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए में वे भी बने रहेंगे। उनका गठबंधन 2025 तक के लिए है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी पार्टी के तैयारियों तथा उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सक्रिय हैं। इस मौके पर वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि आने वाले समय में वीआईपी पार्टी बिहार के राजनीति की धुरी बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी का पूरा संगठन,सभी कार्यकर्ता-नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व में पूरी तरह से विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में भी वीआईपी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

You may have missed