September 16, 2025

पटना के दीघा में दपंती में किसी बात को लेकर हुआ विवाद, पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या

पटना । दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ रोड पर स्थित सुरेन्द्र इंक्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में दीघा थाना की पुलिस ने आरोपी पति अभिनेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की देर रात दपंती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

बात इतनी बढ़ी कि पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। फिर गला दबाकर हत्या कर दी। उसे लगा कि पत्नी बेहोश है। उसे खुद इलाज के लिए आइजीआइएमएस ले गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस सीधे आइजीआइएमएस पहुंच गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय श्वेता सिंह के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मृतका के परिजनों को मिली, जिसके बाद कई तरह की बाते निकलकर सामने आया है। फिलहाल परिजनों के बयान पर दीघा थाना कि पुलिस ने आरोपित पति अभिनेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में युवती के भाई ने पति पर हत्या की एफआईआर की है। हालांकि मारपीट दपंती के बीच किस वजह से हुआ था यह साफ नहीं हो पाया। बताया कि स्वेता सिंह का मायका पोल्सन के पास ही है। अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

You may have missed