August 11, 2025

बिहार : पति और सास ने मिलकर बहू की हत्या, दहेज नहीं मिलने पर एसिड पिलाकर की गई हत्या

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बतया जा रहा है की 2 लाख रुपये दहेज नहीं मिलने पर पति और सास ने मिलकर अपनी बहू को एसिड पिलाकर हत्या कर दी। वही मृतका की पहचान बाल्मीकि सहनी की पत्नी अंजली कुमारी के रूप में हुई है। जहां दहेज के दानवों ने विवाहिता की एसिड पिलाकर हत्या कर दी। वही मृतका के परिजनों का कहना है दहेज के बाकि 2 लाख रुपये नहीं देने पर पति और सास ने मिलकर अंजली को एसिड पिलाकर मार डाला। वही इस घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है। वही परिजनों ने बताया की अंजली की 2 माह पहले मंझौल-3 पंचायत निवासी बाल्मीकि सहनी के साथ शादी हुई थी। वही 28 जुलाई को किसी बात पर अंजली को उसके पति ने पिटाई कर दी। जिससे अंजली परेशान थी। उसके बाद घर में उसकी मां के उकसाने पर बाल्मीकि सहनी ने अपनी पत्नी अंजली को एसिड पिला दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसके बाद गुस्से में बाल्मीकि सहनी भी अपने शरीर पर एसिड छिड़क लिया। इससे वह भी झुलस कर जख्मी हो गया। आनन-फानन में अंजलि को मंझौल में ही लाइफ केयर अस्पतालमें भर्ती कराया गया। लेकिन लाइफ केयर वालों ने मंझौल ओपी पुलिस इसकी सूचना तक नहीं दी व चोरी छिपे इलाज करते रहे।

वही बताया जा रहा है की अंजली की स्थिति गंभीर होने पर झुलसी अंजली को बेहतर इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में रेफर कर दिया। जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। अंजली की मौत की खबर मिलते ही ससुराल के लोग घर से फरार बताए जा रहे हैं। वहीं आरोपित पति बाल्मीकि सहनी ने कहा कि पत्नी को मारे थे। गुस्से में एसिड का बोतल सिर पर फोड़ लिया। इससे वह झुलस गई। उसके बाद वह बेहोश हो गया। होश आया तो पत्नी भी झुलसी मिली।

You may have missed