PATNA : मसौढ़ी में आपसी कहासुनी के बाद पति ने की पत्नी को मार डाला, हत्या के बाद खुद की भी ली जान
पति-पत्नी की फाइल फोटो
मसौढ़ी। पटना में एक पति हैवान बन गया। पत्नी की बेरहमी से पिटाई की। फिर गला घोंटकर मार डाला। खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद हो सकता है। परिवार से पूछताछ के बाद हत्या की असली वजह सामने आएगी। दंपती की दो साल की बेटी है। घटना पटना के मसौढ़ी थाना इलाके की है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गोपालपुर मठ गांव में मंगलवार रात मिथिलेश कुमार और उसकी पत्नी रेखा देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

देखते ही देखते कहासुनी हिंसक हो गई। कमलेश कुमार ने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। बेरहमी से पिटने के बाद जब उसका मन नहीं भरा तो गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में ट्रेन से कटकर खुद भी अपनी जान दे दी। रेखा देवी और मिथिलेश कुमार की शादी 3 वर्ष पहले ही हुई थी। उनकी 2 साल की एक बेटी है, जो अब बेसहारा हो गई है। वही घटना के बाद मसौढ़ी थाना प्रभारी रंजीत रजक ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

