PATNA : प्रेमालोक मिशन स्कूल में आंवला पूजन में आंवले के पेड़ के नीचे सैंकड़ों लोगों ने किया सहभोज

  • पापों से मुक्ति और जीवन का सदमार्ग दिखाते हैं श्री हरी : गुरु प्रेम

पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत)। शिक्षा संस्कार एवं पर्यावरण के साथ शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करने वाले राजधानी पटना के संपतचक बैरिया स्थित प्रेमलोक मिशन स्कूल में प्रबोधनी एकादशी व्रत के पारण के अवसर पर विद्यालय परिसर मैं स्थित आंवला पेड़ के नीचे सहभोज का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक गुरु प्रेम ने बताया कि आंवला पेड़ के नीचे सहभोज में सभी तरह के व्यंजन आंवला से ही बनाया गया था। वही इन स्पेशल व्यंजनों का बड़ी संख्या में आए लोगों ने लुत्फ उठाया और आंवला पूजन में शामिल हुए। वही उन्होंने बताया की इस पूजन में आंवला पेड़ के नीचे भोजन करने वाले मनुष्य को हजार अश्वमेध और सौ राजसूय यज्ञों को करने के बराबर फल मिलता है। वही इस चराचर जगत में जो भी वस्तुएं अत्यंत दुर्लभ मानी गयी है। उसे भी मांगने पर हरिप्रबोधिन एकादशी प्रदान करती है। वही हरी सभी प्राणियों के पापों का नाश करके पुण्य वृद्धि और धर्म-कर्म में प्रवृति लाने का मार्ग दिखाते हैं। कार्य-व्यापार में उन्नति, सुखद दाम्पत्य जीवन, पुत्र-पौत्र एवं बान्धवों की अभिलाषा रखने वाले गृहस्थों और मोक्ष की इच्छा रखने वाले संन्यासियों के लिए यह एकादशी अक्षुण फलदाई कही गयी है।

About Post Author

You may have missed