पटना में पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने की खुदकुशी, लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
पटना। बिहार की राजधानी पटना से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद जहां एक और बिहार के सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है वही पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के बेटे की उम्र 14 वर्ष थी और उन्होंने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि अभी तक इस घटना की साफ वजह सामने नहीं आई है और पुलिस भी कुछ कहने से इंकार कर रही है। हालाकि हुलास पांडेय के 14 वर्षीय बेटे ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका पता अभी नहीं चल सका है। हुलास पांडेय शाहाबाद क्षेत्र की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं.फिलहाल लोजपा में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं हुलास पांडेय के बड़े भाई सुनील पांडेय भी पूर्व विधायक हैं. इस हृदय विदारक घटना ने झकझोर के रख दिया है.जन बल तथा धन बल के मामले में मजबूत स्थान रखने वाले पांडेय परिवार को इस घटना ने बेहद गहरा आघात पहुंचाया है फिलहाल पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.इस घटना के बाद बड़ी संख्या में शोकाकुल लोग पटना स्थित हुलास पांडेय के आवास पर पहुंचे हैं.


