बिहटा में सड़क हादसे के बाद भारी बवाल; आक्रोशित भीड़ ने बालू लदे ट्रक में लगाई आग, पुलिस पर हमला

- बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत एक घायल
बिहटा। शनिवार की सुबह बिहटा सरेमरा पथ में भगवतीपुर बसौढा गांव के समीप तेजरफ्तार से आ रही अनियंत्रित बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया।जिसके बाद बाइक सवार युवक की मौक़े पर मौत हो गई।जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया।मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व राजेश कुमार का पुत्र अखिलेश कुमार (25)के रूप में की जा रही है। जबकि घायल युवक अदला गांव निवासी रामाधार यादव के रूप में हुई है। इधर मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद ट्रक को छोड़ चालक फ़रार हो गए। आक्रोशितों ने शव को बिच सड़क पर रख बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया,और टक्कर मारनेवाले ट्रक में आग लगा दी। जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना स्थल पर देर से पहुँची बिहटा पुलिस को आक्रोशितों ने हमला कर दिया।जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल होने की सूचना है। घंटो भारी बवाल के बाद डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा सहित ट्रैफ़िक डीएसपी ललित मोहन सिंह ने भारी संख्या में दल बल के साथ मोर्चा सम्भाला।डीएसपी ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शव को अपने क़ब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही आक्रोशितों को समझा बुझा कर यातायात को सुचारु करवाया गया।
मृतक का एक साल पहले हुआ था शादी
बताया जाता है की मृतक अखिलेश की शादी एक साल पहले नौबतपुर थाना क्षेत्र स्थित कराई में हुई थी।पुरे घर की ज़िम्मेवारी अखिलेश के ऊपर ही पर थी।
आक्रोशित भीड़ का पुलिस पर हमला,भारी बवाल
घटना स्थल पर पुलिस को देख लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।लोगों ने हाथापाई कर पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया। उपद्रवियों ने बालू लदे ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया।भिड़ ने पुलिसकर्मी पर भी हमला करते हुए दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस घटनास्थल से किसी तरह जान बचाकर भागी। लोग पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मौके पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।जिसके बाद डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर मोर्चा सम्भाला एवं आक्रोशितों को समझा बुझा कर शव को का क़ब्ज़ा में लेते हुए यातायात को सुचारु करवाया।
