पूर्णिया : कन्या उत्थान योजना में भारी गड़बड़ी, छात्राओं को नही मिला आईडी और पासवर्ड, भारी आक्रोश

पूर्णिया। बिहार सरकार ने इंटर पास छात्राओं के लिए कन्या उत्थान योजना लागू किया है। लेकिन छात्राओं को योजना का उठाने के लिए पूर्णिया यूनिवर्सिटी व कॉलेज की चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गई है। सरकार ने इंटरमीडिएट पास छात्राओं के लिए कन्या उत्थान योजना का ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए तिथि घोषित कर दी है। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रा 2021 में उत्तीर्ण हुई हैं, इनमें से कई छात्राए ऑनलाइन फार्म भी भरा है। लेकिन अभी तक छात्राओं को यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं मिला है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक गाइडलाइन निकलती है। इस पर लिखा है कि आवेदन पूरा नहीं हुआ है। विभागीय सत्यापन की प्रतिक्षा करें।

यह मैसेज देखकर छात्राएं हैरान और परेशान है। इससे छात्राओं में काफी आक्रोश है। छात्राओं ने बताया कि एक तरफ सरकार कन्या उत्थान के लिए योजना लागू करते हैं। वहीं दूसरी तरफ योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम तो कर दिया। लेकिन ऑनलाइन से भी ज्यादा जटिल है। छात्राओं की समस्या सुनते व समाधान करने के लिए कोई भी नहीं है। वहीं इस संबंध में शिक्षा विभाग ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कर जाएगा।

About Post Author

You may have missed