January 26, 2026

लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास के बाहर लगी लोगों की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कार्यकर्ताओं भी अनुमति नही

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लगभग साढ़े तीन साल बाद पटना लौटे हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले, समर्थक, कार्यकर्ता और नेतागण राबड़ी आवास पर लगातार उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार, राबड़ी आवास के बाहर लालू यादव से मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ हैं लेकिन आरजेडी अध्यक्ष किसी से नहीं मिल रहे हैं। यहाँ तक कि किसी कार्यकर्ता तक को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए आवास के बाहर सुरक्षा का घेरा है।

इससे पहले रविवार की शाम जब लालू पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे तब कार्यकर्ताओं के उत्साह से सभी सुरक्षा घेरे टूट गए थे। पार्टी ने सभी को एयरपोर्ट जाने से मना किया था लेकिन अपने नेता का लंबे समय से इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस सलाह को अनसुना कर दिया और एक झलक पाने को भीड़ लग गई। भीड़ की कारण लालू को सुरक्षा घेरे में अपने वाहन तक पहुंचने में 15 मिनट लग गए जबकि इसकी दूरी चंद कदमों की थी। वही अब लालू विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में प्रचार करने वाले हैं। बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू कल यानी 27 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

You may have missed