November 20, 2025

PATNA : राजीव नगर में वाहन चेकिंग में भारी मात्रा में रूपये बरामद, गिनती के लिए लाई गई मशीन

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां राजीव नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है। गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। गाड़ी से कैश मिलने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गयी है। जानकारी के अनुसार, वही पकड़ी गयी गाड़ी में कैश की रकम कितनी है यह अब तक पता नहीं चल सका है। नोटों की गिनती के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा। गाड़ी से कैश मिलने के बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गयी है। कैश कहां से लायी जा रही थी और इसे कहां ले जाना था इन सभी बातों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

You may have missed