हृदय विदारक- मुजफ्फरपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत,मृतकों की शिनाख्त जारी

मुजफ्फरपुर।कोरोना वायरस के तहत लगाए गए लॉक डाउन के खुलने के उपरांत अनलॉक- 1 के दौरान प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिला से एक बड़ी रेल हादसे की खबर आ रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत हो जाने की सूचना है।मुजफ्फरपुर से एक हृदय विदारक खबर आई है।जहाँ तीन महिलाएं रेल दुर्घटना का शिकार हो गई हैं।मुजफ्फरपुर में दुर्घटना के चलते श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटकर तीन महिलाओं की मौत की खबर आई है।सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस इनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है।घटना कैसे हुई, इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है। वहां मौजूद लोगों में से कुछ का कहना है कि ये महिलाएं ट्रैक पार करने की कोशिश कर रही थीं, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गईं।यह घटना ढोली बिगहा के पास की है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों महिला ट्रैक पार कर रही थी।इस दौ रान ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई है।जिससे यह हादसा हो गया।घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे हुए हैं। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस बी घटनास्थल पर पहुंच गई है।यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों मृतक महिला कहा कि रहने वाली है।
