September 14, 2025

जहानाबाद में हादसा : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें में एक शहर की मल्लहचक मोहल्ले में बाल्टी फैक्ट्री के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक घर से अचानक आग लग गई धुआं निकलने लगा। वही जब आसपास के लोग धुआं निकलते हुए देखकर घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर में रखा सामान धूं-धूं कर जल रहा है। आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास करने लगे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही आसपास के लोगों ने बताया कि व्यवसाई सौरव कुमार का घर से अचानक आग की धुआं निकलने लगा। वही जब घर में झांक कर देखा तो देखा कि घर में रखे समान जल रहा है। बताया जा रहा है की इस आगजनी की घटना में लगभग 3 लाख संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। वही आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

वही आसपास के लोगों का कहना है कि अगर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए तत्पर नहीं होते तो इलाके में बड़ी हादसा भी हो सकती थी। वही बताया जा रहा है की आग की लपटें काफी तेज थी। लेकिन आसपास के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है। आसपास के लोगों के द्वारा आग बुझाने के कारण मोहल्ले में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वही इस घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वही रोशन कुमार के परिजन का कहना है कि आग लगी कि घटना में पलंग फ्रिज कूलर कपड़े इत्यादि कई सामान जलकर नष्ट हो गया।

You may have missed