सीवान में हुआ भीषण सड़क हादसा; बस ने 6 लोगों को कुचला, 2 लोग की मौके गई जान

सिवान। बिहार के सीवान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस ने 6 युवक को कुचल दिया है। जिसमें दो युवक की मौत हो गई है। हादसा सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को तितरा बंगरा के पास हुआ है। यहां एक अनियंत्रित बस ने दो बाइक पर सवार छह युवकों को कुचल दिया है। जिसके बाद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भलुआ गांव के रहने वाले 19 साल के भीम यादव और 18 साल के विशाल गोंड के रूप में हुई है। जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल है। वहीं एक दूसरे बाइक पर सवार तीन गंभीर रुप से घायल युवक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस के रहने वाले है। उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने गए थे दोनों युवक

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दुर्घटना के शिकार हुए दोनों युवक घर से प्रखंड मुख्यालय में राशन कार्ड का फॉर्म जमा करने की बात कहकर निकले थे। दोनों फॉर्म जमा करने के बाद मैरवा में किसी दोस्त से मिलने के लिए चले गए। इस दौरान ही सीवान की तरफ से आ रही अनियंत्रित बस ने उन्हें कुचल दिया। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद ये हादसा हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची गुठनी थाने की पुलिस ने मेहरौना चेकपोस्ट पर बस को जब्त कर लिया है। लेकिन बस ड्राइवर भागने में कामयाब रहा है।

You may have missed