नेपाल में भीषण सड़क हादसा: 6 भारतीय समेत 7 की मौत, 15 से अधिक घायल

पटना। पड़ोसी देश नेपाल में भीषण सड़क हादसे मे सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सात मृतकों में से 6 लोग भारत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 26 तीर्थ यात्रियों को लेकर बस काठमांडु से जनकपुर जा रही थी, तभी वह हादसे की शिकार हो गई। घटना बारा के जीतपुर सिमारा उपमहानगर-22 के चुरियामाई मंदिर के पास की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को बस तीर्थ यात्रियों को लेकर काठमांडु से जनकपुर जा रही थी। जैसे ही बस चुरियामाई मंदिर के पास पहुंची अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 मिटर नीचे जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बस सवार 26 यात्रियों में अधिकतर भारत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई है। पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। नेपाल पुलिस ने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

About Post Author

You may have missed