पटना में भीषण सड़क हादसा : ऑल्टो कार ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर मौत

पटना। राजधानी पटना में एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखने को मिला है। जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं गुस्साए परिजनों ने एसएस-1 को जाम कर हंगामा किया है। वही यह पूरी घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के पटना-गया फोरलेन पर सिराधीपर गांव के पास की है। जहां एक युवक को ऑल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक जख्मी हो गया है। बता दें कि इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने SH-1 को जाम करके सड़क पर घंटों प्रदर्शन किया। वहीं, ऑल्टो कार के पलटने से उसमें सवार 2 लोग भी जख्मी हो गए हैं। लेकिन, मौका-ए-वारदात से वह दोनों फरार होने में सफल हो गए। वही मृतक युवक की पहचान ललित कुमार के रूप में हुई है जो अपने घर से खेतों में कुछ काम के लिए निकला था।

वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया। जबकि सड़क हादसे में घायल एक अन्य युवक जोकि मृतक का चचेरा भाई है उसे जख्मी हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं पटना-गया फोरलेन पर हुए इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। तकरीबन 2 घंटे के सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही पूरे मामले में धनरूआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ऑल्टो कार गड्ढे में पलट गई है। जिसके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। कार की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है। जिसका नाम ललित कुमार बताया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed