मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा : टायर फटने से यात्रियों से भारी बस पलटी, 5 पैसेंजर जख्मी व एक हालत नाजुक

मोतिहारी। मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है की अगला चक्का फट जाने के कारण यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पटल गई। वही हादसे में 5 पैसेंजर घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति नाजुक है। वही यह पूरी घटना गुरुवार पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के पास की है। मिली जानकरी के अनुसार, मोतिहारी से ओम साईं राम कंपनी की बस मुजफ्फरपुर-पटना के लिए जा रही थी। इसी बीच पिपरा कोठी कृषि विज्ञान केंद्र के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 20 से अधिक पैसेंजर सवार थे। 4 को हल्की चोटें लगी हैं। जो अपना इलाज करा दूसरी बस से घर चले गए। जबकि, चकिया थाना क्षेत्र के चाप गांव निवासी 22 वर्षीय मुस्कान कुमारी को गंभीर चोट आई है, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बस कृषि विज्ञान केंद्र के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई
बताया जा रहा है की टायर फटने से अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे बस पलट गई। वही दुर्घटनाग्रस्त बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया। पिपरा कोठी थाना के SI राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली की एक बस कृषि विज्ञान केंद्र के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। सभी को सकुशल ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के पीएचसी और सदर अस्पताल भेजा दिया गया। जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

 

About Post Author

You may have missed