भोजपुर में सरस्वती पूजा में भीषण हादसा; प्रसाद खाने गए 2 भाइयों को ट्रक ने रौंदा, एक की गई जान

भोजपुर। भोजपुर जिले में सरस्वती पूजा का प्रसाद लाने बाइक से निकले 2 चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज आरा सदर अस्पताल में जारी है। हादसा आरा-अरवल मार्ग पर पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप सहार गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलने पर पवना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे में मारे गये युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतला आरा भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार सहार की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया।

हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में बाइक पर सवार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी रमन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र नंदन पासवान की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं महेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र अमरजीत पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनों छात्र बाइक से सरस्वती पूजा का सामान लेने पवना बाजार जा रहे थे, तभी पवना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप सहार की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद गांव में सरस्वती पूजा का माहौल गमगीन हो गया। मृतक नंदन पासवान के घर कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।