अररिया में भीषण हादसा : मालगाड़ी की एक बोगी पलटी, 4 मजदूर घायल

अररिया, बिहार। अररिया के फारबिसगंज में मालगाड़ी की एक बोगी पटरी के पलट गयी है। इस हादसे में चार मजदूर घायल हो गए हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे सो लोगों के बीच काफी अफरा-तफरी का माहौल है। इस घटना की सूचना मिलते ही वहां मौजूद बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, घटनास्थल पर लोगों की काफी हूजूम मोके पर पहुंच चुकी है।

बताया जाता है कि यह हादसा अनलोडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से हुआ है। मालगाड़ी से सीमेंट  की बोरी उतारा जा रहा था, तभी बड़ा हादसा हो गया। फिलहाल मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुटी हुई है। साथा ही घायल मजदूर की हालत घतरे से बाहर हताया जा रहा है। यह हादसा बथनाहा रेंलवे स्टेशन रैंक प्वाइंट के पास ही है।

You may have missed