नवादा में रेलवे क्रॉसिंग पर भीषण हादसा: लापरवाही के कारण ट्रेन की चपेट में आया बाइक सवार, मौत

नवादा। भारतीय रेलवे लगातार लोगों से अपील करता है कि रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतें, ताकि ट्रेन की चपेट में आने से किसी की जान न जाए। साथ ही रेलवे ने सभी क्रासिंग पर नियम तोड़ने वालों पर सख्ती के लिए खास व्यवस्था की है। लेकिन इन सब के बावजूद देखा गया है कि लोग बड़ी बेफिक्री से रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है। यहां पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किउल-गया रेलखंड पर चातर हाल्ट से एक किलोमीटर पहले पैसेंजर ट्रेन व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए।

इस दौरान रेलगाड़ी का ज्वाइंट पाइप भी फट गया, जिससे एक घंटे से अधिक ट्रेन रुकी रही। घटना की जानकारी मिलते ही नवादा के रेलवे अधिकारी व आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरपीएफ ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में नवादा स्टेशन अधीक्षक एके सुमन ने बताया कि केजी रेलखंड पर किउल-गया पैसेंजर गया से किउल की ओर जा रही थी। इसी बीच चातर हाल्ट से एक किमी पहले एक बाइक सवार युवक अनाधिकृत रेलवे फाटक पार कर रहा था। इसी क्रम ट्रेन व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

You may have missed