मुजफ्फरपुर में आग लगने से हुई खौफनाक घटना, 5 वर्षीय बच्चे की जलकर गई जान

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के अरावली में भीषण आगलगी में एक नाबालिक बच्चा जिंदा चला गया। जिसके बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कटरा थाने की पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 5 वर्षीय नाबालिक बच्चा जिंदा जल गया जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल गया। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। वहीं घटना को लेकर परिजनों का कहना है हम लोग घर पर मौजूद नहीं थे। मेरा दोनों बच्चा खेल रहा था।

वही बताया जा रहा हैं की खेलने के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हमें सूचना दी गई सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला मेरा एक बच्चा जिंदा जल गया है। वहीं, घटना की जानकारी देते हुए कटरा सब इंस्पेक्टर मनोज पांडे का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली है कि भीषण आगलगी हुआ है। जिसमें एक 5 वर्षीय गोलू कुमार जिंदा जल गया है। जिसके लेकर हम लोग अग्रिम प्रक्रिया है शव पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं।