वैशाली में पिकअप और टेंपो की टक्कर से भीषण हादसा, दो की मौत, सात लोग घायल

वैशाली। जिले के बरांटी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक पिकअप और टेंपो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मुसहरी चौक के पास उस समय हुआ जब ऑटो सवार यात्री चकसिकंदर से हाजीपुर की ओर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सुबह के समय घटी जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल 12 वर्षीय बालक तारकेश कुमार को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतक तारकेश कुमार वैशाली जिले के राजापाकर थाना अंतर्गत हरपुर मुकुंदपुर बाकरपुर गांव का रहने वाला था। वह एक स्थानीय स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था। परिजनों के अनुसार, वह किसी कार्य से चकसिकंदर से हाजीपुर जा रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। मृतक के परिवार में उसके माता-पिता के अलावा दो भाई और एक बहन हैं। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया। हादसे में घायल हुए अन्य सात लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बरांटी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार, पिकअप वाहन की अत्यधिक रफ्तार और लापरवाही से की गई ड्राइविंग हादसे का प्रमुख कारण मानी जा रही है। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही गई है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की अनिवार्यता को उजागर कर दिया है।

You may have missed