बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा : शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित परीक्षार्थी ऐसे देखें अपना रिजल्ट
पटना । बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। उनका चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए भी कर लिया गया है। आपको बता दें कि बिहार केंद्रीय चयन पर्षद ने इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। परीक्षार्थी बिहार केंद्र पर्षद के अधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

विदित हो कि बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही परीक्षा में 551 पदों के लिए 24 जनवरी को लिखित परीक्षा ली गई थी। सूत्रों के अनुसार लिखित परीक्षा में लगभग 1,87,784 अभ्यर्थी बैठे थे। लिखित परीक्षा में पास परीक्षार्थियों को शारीरिक दक्षता पास करना अनिवार्य था। शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत परिक्षार्थियों को दौड़, ऊंची कूद व गोला फेंक में पास होना अनिवार्य है।
लिखित परीक्षा में 1,87,784 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें 87 अभ्यर्थी कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किए गए। शेष 1,87,697 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका जांची गई। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़, गोला फेंक तथा ऊंची कूद) आदि में सम्मिलित व उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदंड में कोई छूट नहीं होगी। सिपाही के पद पर नियुक्ति के चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पधार्ओं (दौड़, ऊंची कूद एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

