बाढ : बालू लदा हाईवा ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर मौत
बाढ। पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रवाईच गांव के पास शुक्रवार को एसएच 106 पर बालू लदा हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ साइकिल सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर रूप से जख्मी साइकिल सवार को ग्रामीणों की सहयोग से इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएससी में भर्ती कराया गया। वहीं हाईवा चालक हाइवा छोड़कर मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि पुलिस के नजरों से बचकर गंगा घाट से अवैध रूप से बालू कटाई कर हाईवा से अवैध रूप से बालू ढोया जा रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिससे बालू की चोरी करने वालों का हौसला काफी बढ़ गया है। यहीं नहीं सड़क पर अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।


