गया में हाइवा ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत

गया, बिहार। गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ड्राइविंग और बालू लदे हाइवा चालकों की मनमानी ने एक बाइक सवार युवक की जान ले ली। वह अपने एक साथी के साथ दानापुर स्थित अपनी ससुराल के लिए निकला था। हाइवा की तेज रफ्तार ने एक महादलित परिवार का सहारा छीन लिया। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। बेलागंज थानाक्षेत्र के बेलागंज-खिजरसराय सड़क मुख्य मार्ग पर फतेहपुर मोड़ के निकट एक अनियंत्रित बालू लदे हाइवा ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच गया भेजा है।

मृतक की पहचान खिजरसराय थानाक्षेत्र के गंभरपुर गांव निवासी राजेंद्र मांझी के 22 वर्षीय पुत्र फंटूश मांझी के रूप में किया गया है। जो अपने घर से अपने ससुराल पटना के दानापुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बेला स्टेशन जा रहा था। मृतक अपने घर का एकमात्र सहारा था। जिसके छोटे छोटे दो बच्चे है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को दी गई। मृतक की पत्नी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा है। वही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल हाइवा को जब्त कर लिया गया है। बेलागंज पुलिस का कहना है कि चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। हाइवे मालिक को घटना की सूचना दी गई है।

You may have missed