November 14, 2025

PATNA : जक्कनपुर में हिस्ट्रीशीटर अपराधी की गोली मारकर हत्या, लाश को बोरे में किया पैक, जांच में जुटी पुलिस

प्रशांत कुमार की फाइल फोटो

पटना। पटना में एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली सिर में मारी गई थी। इस कांड के बारे में किसी को पता न चले, इसके लिए हत्या के बाद लाश को एक बोरे में पैक कर दिया। कमरे के गेट पर ताला लगा दिया। फिर अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए। जिस हिस्ट्रीशीटर अपराधी की हत्या हुई, उसका नाम प्रशांत कुमार है। हत्या की यह वारदात जक्कनपुर थाना के तहत पोस्टल पार्क रोड नंबर 3 की है। मामला सोमवार की देर रात पुलिस के सामने आया। जिसके बाद जक्कनपुर के थानेदार सुदामा सिंह एक्टिव हुए। अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिस कमरे में प्रशांत की लाश मिली। उसे किराया पर लिया गया था। प्रशांत के साथ ही उसका एक पार्टनर उसके साथ रहता था। दरअसल, पार्टनर कहीं गया हुआ था। जब वो देर रात को आया तो कमरे का गेट बाहर से बन्द था। उस पर ताला लटका हुआ था। मगर, ताला बदला हुआ था। बदले हुए ताला को देख कर ही पार्टनर को शक हुआ और उसने फिर जक्कनपुर थाना को कॉल किया। फिर पुलिस आई और तब ताला तोड़ा गया। इसके बाद ही बोरे में बन्द लाश मिली। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो शराब की बोतलें मिली।

प्रशांत की हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। मगर, शुरुआती जांच में पता चला है कि वो शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा था। जानकारी के मुताबिक यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या शराब के धंधे में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई हो। क्योंकि, इसी धंधे की वजह से वो कई बार जेल जा चुका है। हाल ही में वह जेल से छूटा था। कई लोगों से उसकी पुरानी अदावत की बात भी सामने आई है। वही घटना के संबंध में थानेदार सुदामा सिंह के अनुसार प्रशांत हिस्ट्रिशिटर रहा है। वह जेल से जमानत पर छूट कर आया था। प्रशांत अपने करीबी रिश्तेदार के मकान में किराया पर रूम लेकर रहता था। जिस हिसाब से हत्या की गई है, उससे यह स्पष्ट है कि हत्यारा कोई परिचित ही है। पुलिस प्रशांत के मोबाइल नंबर का CDR निकालेगी। उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाएगी।

You may have missed